निस्वार्थ सेवा से उज्ज्वल छात्र जीवन

छात्र जीवन में निस्वार्थ सेवा के लाभ
नमस्कार छात्रों क्या सोच रहे हैं आप समाज सेवा करने की सोच रहे हैं ? आओ कुछ अलग और बड़ा करते हैं जिससे हमें आत्म-संतुष्टि और अपने आप में कुछ बड़ा करने का भाव महसूस हो | और फिर यह जानें समाज सेवा और निस्वार्थ सेवा से किस तरह हमारा आत्मिक विकास होता है ?

सुयोग्य नागरिक बनें
अपने आस-पड़ोस के लोगों में कुछ ऐसा करें जिससे आप उनके बीच में सम्मानित और प्रसिद्ध बने | उनके लिए कुछ अलग और बेहतर करने से आपको आज आत्म-संतुष्टि तो होगी ही होगी साथ ही और लोगों के बीच में आप भी श्रेष्ठ बन पाएंगे |

श्रेष्ठ मनुष्य बनें
निस्वार्थ सेवा से आप न केवल दूसरों की मदद करते हैं बल्कि आप इसे अपना विकास भी करते हैं | इससे आपको नई चुनौतियां का सामना करने की हिम्मत मिलती है और आपका एक मजबूत व्यक्तित्व उभर कर आता है | आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है जैसे की जिंदगी की कठिन परिस्थितियों का सामना करना, समस्याओं का समाधान करना, अच्छे-बुरे की पहचान होना और मेहनती बनना | यह आपके लिए प्रशिक्षण स्थल है जहाँ पर आप एक मजबूत व अन्य से भिन्न व्यक्ति बनते हैं |

आवश्यक कौशल सीखें
जब आप निस्वार्थ सेवा करते हैं तो आपको एक ऐसा गुप्त हथियार मिलता है, जो आपके लिए भविष्य में सहायक सिद्ध होता है | आप कुछ कौशलों में सक्षम बनते हैं – जैसे लोगों से बात करना, सामूहिक रूप से काम करना और परियोजना को व्यवस्थित करना | ये सभी कौशल आपको स्कूल में और सुनहले भविष्य में उपयोगी होगें |

शांत और स्वस्थ लोगों से मिलें
निस्वार्थ सेवा उन लोगों से मिलने का एक शानदार तरीका है, जो आपकी तरह सोच-विचार और दूसरों को समझने की सफल कोशिश करते हैं | ऐसे मित्र आपकी रुचियों और मूल्यों को साझा करते हैं। साथ ही, भविष्य में रोमांचक अवसर जैसे इंटर्नशिप या कोई बढ़िया नौकरी ढूंढने में आपकी मदद कर सकते हैं !

अपना स्ववृत (बायोडाटा) प्रभावी बनाएँ
कॉलेज और कार्यालय के वरिष्ठ लोग आपके बायोडाटा में निस्वार्थ सेवा/समाज-सेवा को देखना पसंद करते हैं। इससे उन्हें आपके कर्तव्यपरायणता, जिम्मेदार और कर्मठता जैसे विलक्षण गुणों का ज्ञान होता हैं | आप उन्हें दुनिया को बेहतर बनाने वाले सशक्त और योग्य नागरिक दिखाई देते है | यह आपको भीड़ से अलग दिखने के लिए किसी गुप्त हथियार की तरह काम करता हैं!

खुश और तनाव-मुक्त अनुभव करें
दूसरों की मदद करने से आपको अंदर से अच्छा महसूस होता है और यह ख़ुशी बढ़ाने जैसा है ! सोचिए और क्या ? जी हाँ, अध्ययनों से पता चलता है कि निस्वार्थ सेवा से तनाव और चिंता कम हो सकती है। तो, यह एक वास्तविक जीत है | अत: आप दूसरों की मदद करते हैं और बेहतर महसूस करें !

मित्र बनाएँ और आनंद उठाएँ
निस्वार्थ सेवा केवल काम के बारे में नहीं है; यह लोगों के बारे में भी है। आप ऐसे दोस्त बनाए, जो आपकी और उन चीजों की परवाह करते हैं, जिनकी आप करते हैं, और यह अद्भुत है ! सामाजिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाने से आपको मदद मिलेगी | ये संबंध आपके छात्र जीवन और वास्तविक जीवन को और अधिक मज़ेदार बनाएँगा ।

विचारों का समापन
छात्रों ! तो यह आपके ऊपर हैं क्योंकि निस्वार्थ सेवा का अर्थ केवल दूसरों के लिए अच्छा करना नहीं है; यह अपने लिए अच्छा करने के बारे में भी है | यह एक जादुई यात्रा की तरह है जहाँ आप सर्वश्रेष्ठ बनते हैं और शानदार कौशल सीखते हैं | तो आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं ? उठिए, जागीए और स्व व समाज हित मित्र बनाएँ तथा स्वयं पर सकारात्मक प्रभाव डालें !

Need Help?
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x